• Home
  • फिरोजाबाद
  • अंतरराष्ट्रीय हिंदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय हिंदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद। प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित एस.आर. ज्ञानेश्वरी इंटर कॉलेज, आसफाबाद में सप्तम् अंतरराष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मान समारोह के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हिंदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाग्देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। मृदुल माधव पाराशर ने स्वस्तिवाचन, प्रशांत यादव ने सरस्वती वंदना और सचिव कृष्ण कुमार कनक ने प्रज्ञा गान प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधक तरुण उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि एवं ट्रस्ट के संस्थापक साहित्य भूषण डॉ. रामसनेही लाल शर्मा ‘यायावर’ ने जानकारी दी कि सप्तम् अंतरराष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मान समारोह आगामी 7 एवं 8 फरवरी 2026 को आई.वी. इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश की 24 विभूतियों को साहित्य, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में गीतकार नंदू भदौरिया ‘मदहोश’ ने एकल काव्य पाठ प्रस्तुत किया। उन्हें इंद्रप्रस्थम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ आर्य द्वारा चतुर्थ गीतकार देवल आशीष सम्मान–2025 से सम्मानित किया गया, जो चंद्रकला देवी आर्य की पुण्य स्मृति में प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता विजेता:

  • कनिष्ठ वर्ग

    • प्रथम: यश तिवारी

    • द्वितीय: रिद्धिका बघेल

    • तृतीय: सत्यम

  • वरिष्ठ वर्ग

    • प्रथम: तेजस्विनी गुप्ता

    • द्वितीय: प्रत्यक्षा तिवारी

    • तृतीय: आकाश सेन

कार्यक्रम में प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top