फिरोजाबाद। रोटरी क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी आई हॉस्पिटल परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में साहित्यकार डॉ. रामसनेही लाल यायावर, एमजी गर्ल्स कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संध्या द्विवेदी, प्राइमरी विद्यालय केशोराय के शिक्षक विनीत शर्मा, कंपोजिट स्कूल टूंडला की शिक्षिका दीप्ति जैन और शिक्षक विजयपाल शास्त्री को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। क्लब अध्यक्ष महावीर जैन ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं और उनका योगदान शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। शिक्षक दिवस पर उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। क्लब सचिव नमन जैन ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा। लक्ष्मीकांत बंसल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश फैलता है। कार्यक्रम की संयोजक कल्पना राजोरिया ने कहा कि यह सम्मान केवल कुछ शिक्षकों का नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों का है जो निःस्वार्थ भाव से समाज को दिशा दे रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व कुलपति जीके अग्रवाल, पूर्व क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अचल मित्तल और नरेश बंसल ने भी शिक्षकों के योगदान पर अपने विचार साझा किए और उन्हें समाज का आधार स्तंभ बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष महावीर जैन ने की, जबकि संचालन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लक्ष्मीकांत बंसल ने किया।
शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
