• Home
  • फिरोजाबाद
  • ‘मिशन शक्ति’ के तहत छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

‘मिशन शक्ति’ के तहत छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

फिरोजाबाद। जनपद में चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन में एक इंटरमीडिएट की छात्रा को थाना सिरसागंज का एक दिन का कार्यवाहक प्रभारी बनाया गया। एक दिन की थाना प्रभारी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। डीपीएस कॉलेज, शिकोहाबाद में इंटरमीडिएट की छात्रा स्नेहा शर्मा को शनिवार को थाना सिरसागंज की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी स्नेहा शर्मा ने थाने की पूरी कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और जनता की शिकायतों को सुना।
कार्यवाहक प्रभारी ने सिरसागंज क्षेत्र का भ्रमण भी किया और वाहन चेकिंग अभियान का निरीक्षण करते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कई लंबित मामलों की सुनवाई की और संबंधित टीमों को तत्काल मौके पर भेजकर निस्तारण कराया। इसके अलावा, उन्होंने पैदल गश्त कर अतिक्रमण हटवाया और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर सीओ सिरसागंज और थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top