• Home
  • फिरोजाबाद
  • पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज, जनपद में बने 18 केंद्र; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज, जनपद में बने 18 केंद्र; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज, 12 अक्टूबर को जनपद के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

क्षेत्र परीक्षा केंद्रों की संख्या
नगर 9
शिकोहाबाद 6
सिरसागंज 3
कुल 18

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं:

  • पुलिस बल की तैनाती: प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।
  • मजिस्ट्रेट तैनाती: प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
  • स्टैटिक मजिस्ट्रेट: प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।
  • सीसीटीवी निगरानी: परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से परीक्षार्थियों की प्रत्येक गतिविधि पर नियंत्रण रखा जाएगा।
  • भ्रमणशील जोनल मजिस्ट्रेट: जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने निर्देश दिए हैं कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट लगातार सभी केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे।

पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर किसी भी परीक्षार्थी के पास से कोई गलत सामग्री पाई गई, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, एसपी सिटी रविशंकर सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top