मथुरा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज, 12 अक्टूबर को जिले में अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। इस बार परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 10,896 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
AI और बायोमेट्रिक से कड़ी निगरानी
परीक्षा केंद्रों पर ऑडियो एनालिटिक्स और मूवमेंट डिटेक्शन से लैस AI कैमरे लगाए गए हैं। यह तकनीक परीक्षार्थियों की हर गतिविधि पर बारीक नजर रखेगी:
- संदिग्ध गतिविधि पर अलर्ट: यदि कोई अभ्यर्थी बार-बार अपने सिर को नीचे की ओर झुकाता है या कोई संदिग्ध हावभाव दिखाता है, तो AI कैमरे अपनी फेशियल रिकग्निशन तकनीक से तुरंत उसकी पहचान कर लेंगे।
- रियल टाइम मॉनिटरिंग: परीक्षार्थी के हर हावभाव की जानकारी सीधे इंटीग्रेटेड कमांडिंग सेंटर को भेजी जाएगी और तुरंत अलर्ट जारी किया जाएगा।
इसके अलावा, परीक्षार्थियों की पहचान के लिए प्रवेश पत्र पर लगे विशेष होलोग्राम की स्कैनिंग की जाएगी। यह सिस्टम ‘सॉल्वर’ (किसी अन्य की जगह परीक्षा देने वाले) को तुरंत पकड़ लेगा। परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है:
पाली | समय |
प्रथम पाली | सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक |
द्वितीय पाली | दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक |
जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम पाली के अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से रिपोर्टिंग करनी होगी, जबकि दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।