• Home
  • फिरोजाबाद
  • जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन

जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन

फिरोजाबाद। जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के आगामी द्विवार्षिक चुनाव को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति का द्विवार्षिक चुनाव शीघ्र कराया जाएगा तथा आगामी बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

बैठक का शुभारंभ मयंक जैन और मुकेश जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय जैन पीआरओ एवं महामंत्री कुलदीप मित्तल एड ने अपने कार्यकाल के दो वर्षों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। वहीं कोषाध्यक्ष विजय जैन एड ने वर्ष 2024-25 का विस्तृत आय-व्यय विवरण सदन के समक्ष रखा।

यह बैठक विजय जैन एड के आवास स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया और संगठनात्मक मजबूती पर अपने विचार रखे।

बैठक में मनीष जैन किड्स, मयंक जैन, अशोक जैन भदावर, मुकेश जैन रैमजा, सौरभ जैन किड्स, प्रदीप जैन वर्धमान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top