फिरोजाबाद। गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर के रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक चौराहों, होटलों, ढाबों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गहन जांच कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी प्रवीन कुमार, थाना उत्तर प्रभारी अंजीश कुमार, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार, थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे तथा लाइनपार प्रभारी रमित कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वॉड के साथ अभियान चलाया।
पुलिस टीम द्वारा रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सुभाष तिराहा सहित भीड़भाड़ वाले बाजारों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चेकिंग की गई। इस दौरान स्टेशन और बस स्टैंड पर रखे सामानों की भी गहनता से जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।





