फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फिरोजाबाद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री नवनीत गिरी एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री मुमताज़ अली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जगदीश मित्तल (ऑर्थो स्पेशलिस्ट) एवं डॉ. पार्व मित्तल (ऑर्थो स्पेशलिस्ट) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान, न्याय एवं कर्तव्यनिष्ठा के महत्व से अवगत कराया और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर ने अपने वक्तव्य में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें एक जिम्मेदार, अनुशासित और जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. पार्व मित्तल द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने वातावरण को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया, जिसे उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण, नाटक एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। इसके अतिरिक्त विद्यालय के विद्यार्थियों ने डबरई क्षेत्र में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली भटनागर ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं विद्यालय के प्रबंधक श्री मुकुल भटनागर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें देश के लिए सशक्त, ईमानदार और अनुशासित नागरिक बनकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति, गौरव और उत्साह का वातावरण व्याप्त रहा।





