• Home
  • फिरोजाबाद
  • पुलिस की वर्दी पहनकर टप्पेबाजी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस की वर्दी पहनकर टप्पेबाजी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

फिरोजाबाद। पुलिस कर्मी बनकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को सर्विलांस, एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 62,900 रुपये नकद, एक तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात सीओ सिटी प्रवीन कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक एवं एसओजी प्रभारी प्रेमशंकर पांडे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टप्पेबाजी कर लाखों रुपये हड़पने वाले गिरोह के दो सदस्य मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फतेहाबाद रोड स्थित बड़ी चौराहे पर चेकिंग शुरू की। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान बाइक फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शेषपाल उर्फ शीषपाल पुत्र भारत सिंह, निवासी जोनई, थाना जसवंत नगर, जनपद इटावा के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसके साथी उदय सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी नगला ब्रजलाल डांडे, थाना निधौली कला, जनपद एटा को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, 62,900 रुपये नकद तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल शेषपाल के विरुद्ध 26 तथा उदय सिंह के विरुद्ध चार मुकदमे विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 20 जनवरी को रसूलपुर और 21 जनवरी को जसराना क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को झांसे में लेकर वारदात को अंजाम देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top