• Home
  • फिरोजाबाद
  • सरकार की प्रभावी उद्यमी नीतियों से युवा बने जॉब प्रोवाइडर

सरकार की प्रभावी उद्यमी नीतियों से युवा बने जॉब प्रोवाइडर

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली परंपराओं और कला का भव्य प्रदर्शन किया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, कानपुर के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था निरंतर मजबूत हो रही है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते भयमुक्त समाज का निर्माण हुआ है, जो निवेश और विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्युत क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं और अब प्रदेश में 22 से 23 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। सड़क संपर्क व्यवस्था में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ है। बिजली और सड़कें किसी भी राज्य की प्रगति के आधार स्तंभ होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 52 हजार रुपये से बढ़कर एक लाख रुपये से अधिक हो गई है। सरकार की प्रभावी उद्यमी नीतियों के कारण आज युवा जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब प्रोवाइडर बन रहे हैं।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। वहीं मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने भी अपने विचार रखते हुए प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में इशिता शर्मा, मनीष शर्मा, लोकेश कुमार, सचिन कुमार, रिंकी देवी, राकेश, मुकेश बंसल टोनी, हेमंत अग्रवाल बल्लू, बिन्नी मित्तल, राजीव अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, हनुमान प्रसाद गर्ग, सिंह राज, राजन सिंह, प्रतीक शर्मा सहित मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सचिव सोनी देवी और पुष्पेंद्र कुमार शामिल रहे।

कार्यक्रम में विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मनीष अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव, ब्लॉक प्रमुख जसराना संध्या राजपूत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top