फिरोजाबाद। जलेसर रोड क्रॉसिंग स्थित गणपति फिलिंग स्टेशन पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पेट्रोल भरवाने का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर थाना उत्तर में साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पेट्रोल पंप संचालक के अनुसार, 28 जनवरी को दोपहर लगभग एक बजे तीन मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। युवकों ने 500 रुपये का पेट्रोल भरवाया और ऑनलाइन भुगतान करने का दावा किया। उन्होंने भुगतान का स्क्रीनशॉट कर्मचारी को दिखाया, लेकिन कर्मचारी द्वारा पेमेंट हिस्ट्री जांचने पर कोई मैसेज या एंट्री नहीं मिली। बाद में जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दिखाया गया भुगतान पूरी तरह फर्जी था।
इस संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में चार लोगों पर फर्जी ऑनलाइन लेनदेन दिखाकर पेट्रोल लेने और बिना भुगतान किए फरार होने का आरोप लगाया गया है, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पेट्रोल पंप प्रबंधन ने इस घटना को साइबर अपराध बताते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारियां खंगाली जा रही हैं। घटना के बाद पेट्रोल पंप संचालकों में चिंता का माहौल है और उन्होंने पुलिस से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि डिजिटल पेमेंट के नाम पर हो रही धोखाधड़ी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।





