• Home
  • फिरोजाबाद
  • पीएम व सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा किस्तों का भुगतान

पीएम व सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा किस्तों का भुगतान

फिरोजाबाद। जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र लाभार्थियों को बिना किसी विलंब के किस्तों का भुगतान किया जा रहा है।

विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दी कि आवास योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है तथा पात्र लोगों को समय से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में धरातल पर आने वाली समस्याओं से समिति को अवगत कराया। सदस्यों ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों से जुड़े कार्यों में अनावश्यक विलंब न किया जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने पेंशन योजनाओं एवं शादी अनुदान से संबंधित जानकारी भी प्रस्तुत की। बैठक में ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव सहित समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top