• Home
  • मथुरा
  • श्री बांके बिहारी मंदिर के आस-पास जनसुविधाओं के विकास हेतु हुई दूसरी रजिस्ट्री

श्री बांके बिहारी मंदिर के आस-पास जनसुविधाओं के विकास हेतु हुई दूसरी रजिस्ट्री

मथुरा। श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस-पास जनसुविधाओं के विकास एवं निर्माण परियोजना के अंतर्गत दूसरी रजिस्ट्री की प्रक्रिया कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें विभाग लक्ष्मी नारायण चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।

इस पुनीत कार्य के अंतर्गत विक्रेता मनीष मिश्रा, निवासी मकान संख्या 25-ए, बिहारीपुरा, वृंदावन, मथुरा द्वारा 322.32 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा तहसीलदार सदर के माध्यम से ठाकुर श्री बांके बिहारी जी (देवता) के नाम निष्पादित किया गया। उक्त भूमि का क्रय मूल्य 1 करोड़ 85 लाख 36 हजार 704 रुपये निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस-पास जनसुविधाओं का विकास ब्रज क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन महत्व की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम दर्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि मंदिर के आस-पास जनसुविधाओं के विकास एवं निर्माण हेतु भूमि क्रय की समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता एवं विधिक प्रक्रिया के अनुरूप की जा रही है। परियोजना को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

यह रजिस्ट्री श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस-पास जनसुविधाओं के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गठित हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी एवं जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर एवं सुदृढ़ व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

परियोजना के अंतर्गत मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षित वातावरण, बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधा तथा सुगम प्रवेश एवं निकासी द्वार विकसित किए जाएंगे, जिससे संकरी गलियों में भीड़ का दबाव कम होगा। जनसुविधाओं के विकास से न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top