कानपुर। आदर्श महादेव रतनलाल नगर में समाजसेवी विनोद खोटे के निवास पर वाल्मीकि समाज सहित निर्धन, निर्बल, शोषित, उपेक्षित और वंचित वर्ग की समस्याओं को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर रामगोपाल उत्तम ने की जबकि संचालन विनोद खोटे द्वारा किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज से जुड़े ऐतिहासिक और समसामयिक मुद्दों पर खुलकर विचार रखे। मनोज वाल्मीकि ने भारत की आजादी में वाल्मीकि समाज के योगदान को याद करते हुए बताया कि स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के गुरु मातादीन वाल्मीकि थे। उन्होंने कहा कि मातादीन द्वारा सुअर और भैंस की चर्बी की जानकारी दिए जाने पर ही मंगल पांडे ने अंग्रेजों का विरोध किया। मातादीन को अंग्रेजों ने पहले फांसी दी, लेकिन आज उनके बलिदान को भुला दिया गया है। राम प्रकाश भारती ने गंगूबाबा वाल्मीकि के योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि बिठूर के गंगूबाबा ने हजारों अंग्रेजों को गंगा में डुबाकर मारा था। पकड़े जाने के बाद उन्हें घोड़े से बांधकर घसीटा गया और फिर फांसी दे दी गई, लेकिन इतिहास में उनका नाम जानबूझकर छिपाया गया। सुनील राजदान ने कहा कि जब वाल्मीकि समाज पर अत्याचार होते हैं, तो अन्य दलित वर्ग साथ नहीं आते। उन्होंने हाथरस की मनीषा वाल्मीकि और कानपुर के बिट्टू वाल्मीकि हत्याकांड का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि राजनीतिक दल वाल्मीकि समाज की समस्याओं पर चुप रहते हैं। अनिकेत वाल्मीकि ने आउटसोर्सिंग में सफाई कर्मचारियों की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि इससे समाज के लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था वाल्मीकि समाज को एक बार फिर गुलामी की ओर धकेल रही है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया। प्रदीप वाल्मीकि ने कहा कि यदि हमें अपने अधिकारों की रक्षा करनी है, तो समाज कल्याण विभाग से लेकर नगर आयुक्त और लखनऊ प्रेस क्लब तक आंदोलन करना पड़ेगा। बउआ वाल्मीकि ने निगम और आउटसोर्सिंग कंपनियों के गठजोड़ पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सफाई कर्मचारियों के साथ छलावा है। उन्होंने विभिन्न स्वच्छकार समाजों को एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। बैठक में पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि भोला हजारियां, कमलेश ताराचंद, वीरेन्द्र वाल्मीकि, नीरज कुमार, आदित्य अहरिवार, दीपू यादव, मनोज भटनागर वाल्मीकि, फूलचन्द्र खोटे, संतोष, अरविंद भारती, ईश्वरचंद, अनिल कुमार, श्रीलाल खोटे, संदीप वर्मा, प्रमोद कुमार, शिव कुमार वाल्मीकि, राहुल दिवाकर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
आदर्श महादेव रतनलाल नगर में वाल्मीकि समाज की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित
