हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित पेंशन, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, और 1090 जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं पूजा और जूली ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय की प्राचार्या सिम्मीजीत ने छात्राओं को निर्भय होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। अध्यापिका सुनीता शर्मा ने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षमताओं के विकास पर भी बल दिया। डीएमसी मोनिका दीक्षित ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही हब से जुड़ी जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योति तोमर और सीमा गौतम ने छात्राओं को संबंधित योजनाओं की जानकारी वाले पेम्पलेट्स वितरित किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के रणसिंह सिसोदिया और मंजू शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
महात्मा गांधी कन्या इंटर कॉलेज में बेटियों के सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम
