• Home
  • State
  • बाराबंकी में पुलिस प्रशासन की बर्बरता के खिलाफ एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन

बाराबंकी में पुलिस प्रशासन की बर्बरता के खिलाफ एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जिला बाराबंकी में छात्र समस्याओं को लेकर रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए एबीवीपी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और छात्रों पर हुए अत्याचार के दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रांत संयोजक एसएफएस रजत जैन ने कहा कि छात्रहितों की आवाज को लाठी और डंडों से दबाया नहीं जा सकता। विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ खड़ा रहेगा। लोकतांत्रिक तरीके से हो रहे छात्र आंदोलनों पर बर्बर कार्रवाई प्रशासन की विफलता को दर्शाती है। परिषद छात्रशक्ति को कभी दबने नहीं देगी। विभाग संगठन मंत्री आकाश राठौड़ ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज कर पुलिस ने अपनी तानाशाही मानसिकता उजागर की है। यदि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और भी व्यापक रूप से किया जाएगा। जिला संयोजक राहुल बघेल ने कहा कि फिरोजाबाद में हुआ यह विरोध प्रदर्शन स्पष्ट करता है कि विद्यार्थी परिषद किसी भी जिले में छात्रों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो परिषद पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ेगी। महानगर के कार्यकर्ता अर्जुन बघेल ने कहा कि आज हम किस दौर में जी रहे हैं, जहाँ हक मांगने पर लाठियां मिलती हैं। यह प्रशासनिक अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान दक्ष पुंडीर, अर्जुन, आकाश शर्मा, गजेंद्र, भारत वर्मा, कृष्णा गुप्ता, मानव पौनिया, आदि दिवाकर, सचिन शर्मा, रोहित कटारा, मुकुल शुक्ला, दिव्यांशु कुशवाहा, विवेक कुमार, विकास कुमार, रजत चौधरी, अभिषेक राजपूत, मयंक तिवारी, हरिओम शुक्ला, सुजल राठौर, मुकेश विद्यार्थी, भारत वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top