फिरोजाबाद। जनपद में 6 और 7 सितंबर को होने वाली पीईटी (प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा) को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस परीक्षा में जनपद के 25 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए शिकोहाबाद व फिरोजाबाद के कुल 25 विद्यालयों को केंद्र के रूप में चयनित किया गया है, जहां सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। निर्देश दिए गए कि सभी मजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षक परीक्षा वाले दिन प्रातः 6 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं। परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पहले ही एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर जमा किए जाएंगे। साथ ही, किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में एडीएम विशु राजा, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी मोहनलाल गुप्ता, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम, एसएसपी ने अधीनस्थों को दिए निर्देश
