• Home
  • State
  • मरीजों को बेहतर सुविधाएं, उपचार मिलना चाहिएः डीएम

मरीजों को बेहतर सुविधाएं, उपचार मिलना चाहिएः डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सुधार लाने की चेतावनी दी गई। साथ ही, उन्होंने मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं। जिलाधिकारी प्रातः जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुँचे, जहाँ उन्होंने आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, सर्जरी वार्ड, पैथोलॉजी, एक्स-रे विभाग, ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के इलाज की स्थिति को देखा और संतोष व्यक्त किया कि इमरजेंसी वार्ड में आयुष्मान कार्ड धारकों का उपचार समय से और बेहतर तरीके से किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिया कि इमरजेंसी में भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए, ताकि उन्हें आगे इलाज में कोई परेशानी न हो। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने एक लाभार्थी सोन देवी से फोन पर फीडबैक लिया, जिन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें योजना के अंतर्गत धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योग्य लाभार्थियों को 48 घंटे के भीतर धनराशि उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि यह महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का नियमित टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्हें अवगत कराया गया कि यहां प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का टीकाकरण होता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. योगेश कुमार गोयल, सीएमओ डॉ. रामबदन राम, सीएमएस डॉ. नवीन जैन, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. एल.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top