हाथरस। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर राजभवन राजस्थान में 14 सितंबर (रविवार) को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, कवियों एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया, राजस्थान के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बांगडे द्वारा जनपद हाथरस से चयनित दो प्रतिष्ठित शिक्षकों — डॉ. पुष्पेंद्र सिंह और डॉ. सतना को हिंदी गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि
- डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, जो कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक (शैक्षिक नवाचार 2020) हैं, तथा
- डॉ. सतना, जो कि राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका (2021) हैं,
इन दोनों ने संयुक्त रूप से संपादन कर पुस्तक “नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक नवाचार” का प्रकाशन किया, जो कि राष्ट्रीय पुस्तक मेला, श्रीनगर और कोयंबटूर बुक फेस्टिवल में बेस्ट सेलर बुक ऑफ द ईयर रही है। इस उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान के लिए दोनों शिक्षकों को एक लाख रुपये की सम्मान निधि के साथ सम्मानित किया जाएगा। डॉ. पुष्पेंद्र सिंह और डॉ. सतना पूर्व में भी शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कई बार सम्मानित हो चुके हैं। सम्मान समारोह की सूचना मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट एंड गाइड) कविता पाण्डेय, कई डायट प्रवक्ता एवं शिक्षकगण ने दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं।