श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाद, मथुरा में संकुल स्तरीय लघु खेल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अलीगढ़, मथुरा कैंट, बाद मथुरा, हाथरस, एम.आर.एन. मथुरा, तथा बुलंदशहर (शिफ्ट-1 एवं शिफ्ट-2) के विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाद, मथुरा के प्राचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
प्रतियोगिता में 60 मीटर, 100 मीटर, 140 मीटर दौड़, लंबी कूद, टेनिस बॉल थ्रो, तथा 200 और 400 मीटर रिले दौड़ जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय परिसर में बच्चों की उमंग और जोश देखते ही बनता था। यह आयोजन विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि, अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित करने वाला सफल और प्रेरणादायक आयोजन सिद्ध हुआ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में संकुल स्तरीय खेलकूद दिवस समारोह 2025 संपन्न
Releated Posts





