मथुरा। वृंदावन स्थित ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में अब ठाकुरजी के भोग प्रसाद की तैयारी पूरी तरह से मंदिर परिसर में ही की जाएगी। इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा स्थायी हलवाई नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपसमिति के गठन के बाद इस दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और इसके लिए शीघ्र ही टेंडर जारी किया जाएगा।
मंदिर की हाईपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने निर्देश दिए हैं कि ठाकुरजी के भोग में किसी भी प्रकार की मिलावट या बाहरी सामग्री के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए मंदिर में ही स्थायी हलवाई रखा जाए। इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा और समिति के सेवायत सदस्यों को सौंपी गई है।
समिति सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि भोग प्रसाद की पवित्रता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। समिति द्वारा गठित उपसमिति में प्रबंधक मुनीश शर्मा के साथ राजभोग सेवाधिकारियों में श्रीवर्धन गोस्वामी और शैलेंद्रनाथ गोस्वामी, वहीं शयनभोग सेवाधिकारियों में दिनेश गोस्वामी और विजय कृष्ण गोस्वामी को शामिल किया गया है।
समिति हलवाइयों से आवेदन आमंत्रित कर उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगी। इस कदम से ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के भोग प्रसाद की शुद्धता और भक्तों के विश्वास दोनों को और मजबूती मिलेगी।
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में जल्द होगी स्थायी हलवाई की नियुक्ति
Releated Posts





