• Home
  • State
  • बरसात में सड़कों पर बने गड्ढों से बढ़े हादसे

बरसात में सड़कों पर बने गड्ढों से बढ़े हादसे

मथुरा। वृंदावन में शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। सड़कों के गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए जान का जोखिम बनते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में गड्ढों की वजह से कई हादसे सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इन हादसों को देखते हुए ही नगर निगम ने सतर्कता बरतते हुए एक्शन लिया है। बरसात के मौसम में निगम की इंजीनियरिंग टीमें सड़कों पर उतर आई हैं और जहां-जहां गड्ढों की शिकायतें मिली हैं, वहां मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। निगम द्वारा शुरू किया गया यह पेच वर्क अभियान शहर की मुख्य और व्यस्ततम सड़कों पर तेजी से जारी है। नगर आयुक्त् जग प्रवेश ने कहा कि पेच वर्क अभियान में निगम के कर्मचारी लगातार सड़कों की मरम्मत में लगे हुए हैं। हर प्रमुख मार्ग पर तेजी से काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top