मथुरा। ब्रज के रसिक संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए बाद ग्राम में हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। संत प्रेमानंद महाराज वंशी अवतार श्रीहित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि हिताचार्य पीठ श्रीजी मंदिर पहुंचे। उनके पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल बन गया।
जैसे ही संत महाराज की आगमन सूचना फैली, दूर-दूर से भक्त श्रद्धाभाव के साथ दर्शन के लिए उमड़ पड़े। प्रेमानंद महाराज ने हरिवंश महाप्रभु की जन्मभूमि पर प्रणाम करते हुए श्रीजी के चरणों में बैठकर राधा नाम संकीर्तन किया। उनके संकीर्तन से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। इसके बाद उन्होंने जन्मभूमि परिसर स्थित ‘तारा महल’ के दर्शन किए और अष्ट सखियों को राधा नाम संकीर्तन कर रिझाया। इस दौरान वे भावविभोर दिखाई दिए।
संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हरिवंश महाप्रभु की जन्मभूमि के दर्शन प्रत्येक भक्त के लिए अत्यंत परम सौभाग्य की अनुभूति कराने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ‘सेवक वाणी’ पाठ की कृपा से ही राधावल्लभ संप्रदाय का दिव्य रंग विश्वभर में राधा नाम की ध्वजा फहरा रहा है।
पूरे परिसर में लगातार राधा नाम संकीर्तन गूंजता रहा, जिसने अद्भुत एवं आध्यात्मिक वातावरण निर्मित कर दिया। इस अवसर पर बड़ा रासमंडल के महामंडलेश्वर श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज, हिताचार्य पीठ के महंत दम्पति शरण महाराज, श्रीजी मंदिर बाद ग्राम के मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह तरकर, सहित हजारों की संख्या में संत, साधु और भक्तजन उपस्थित रहे।
संत प्रेमानंद महाराज ने किए हरिवंश महाप्रभु की जन्मभूमि के दर्शन
Releated Posts





