
ऊंचाहार, रायबरेली। विकासखंड ऊंचाहार के मनीरामपुर गांव में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव के आवागमन मार्गों पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 20 घर जलभराव की चपेट में आ गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हर वर्ष बारिश में ऐसी स्थिति बन जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण गांवों में स्थित तालाबों का संरक्षण नहीं किया जा रहा है, जिससे बारिश के पानी को रोकने या संचित करने की व्यवस्था बाधित हो रही है। गांववासियों ने प्रशासन से शीघ्र जलनिकासी की व्यवस्था कराने और स्थायी समाधान की मांग की है।