मथुरा। तिरंगा शाखा के तत्वावधान में आम आदमी पार्टी का 14वां स्थापना दिवस बाढ़पुरा स्थित तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख एवं पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सुरेश कुमार सैनी के निवास पर मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बहुत कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने देश की बड़ी स्थापित पार्टियों के सामने चुनौती पेश की है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का मॉडल अब अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा भी अपनाया जा रहा है, जो जनता के मुद्दों पर केंद्रित होकर जनहितैषी कार्यों को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने चार राज्यों में अपने विधायक तैयार कर लिए हैं और वर्तमान में पंजाब में भारी बहुमत के साथ सरकार चला रही है। आमजन का विश्वास जीतने में आम आदमी पार्टी सफल रही है। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के पूर्व राज्य कमेटी सदस्य आदेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष चंद सक्सेना, वर्तमान जिला उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, आशीष सैनी, अरुण कुमार सहित अन्य नेताओं ने विचार व्यक्त किए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।





