वृंदावन। शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए वृंदावन में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को वृंदावन मल्टीलेवल पार्किंग पर निर्मित यातायात पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक सहायता बूथों के माध्यम से जाम प्रभावित क्षेत्रों पर बेहतर नियंत्रण संभव होगा, साथ ही किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई की सुविधा मिलेगी।
आवास कंपनी के सीएसआर फंड के अंतर्गत शहर के पांच प्रमुख स्थानों—मल्टीलेवल पार्किंग, सौ सैया, छटीकरा, पानीगांव और प्रेम मंदिर के निकट—आधुनिक यातायात पुलिस सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं। ये सभी क्षेत्र सामान्य दिनों के साथ-साथ पर्व-त्योहारों और छुट्टियों में गंभीर जाम की समस्या के लिए जाने जाते हैं।
नए बूथों को उन्नत सुविधाओं से लैस किया गया है, जिनमें यातायात पुलिस कर्मियों के बैठने, निगरानी और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था शामिल है। इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिनकी मदद से जाम प्रभावित मार्गों पर लगातार नजर रखी जा सकेगी। अधिकारियों का मानना है कि इन बूथों से न सिर्फ यातायात अनुशासन में सुधार आएगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी सिटी राजीव कुमार, सीओ सिटी संदीप सिंह, वृंदावन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे सहित सभी चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि इन बूथों की स्थापना से वृंदावन की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।





