• Home
  • मथुरा
  • जन सांस्कृतिक मंच की स्वर्ण जयंती पर वर्ष 2026 में पूरे वर्ष होंगे विविध कार्यक्रम

जन सांस्कृतिक मंच की स्वर्ण जयंती पर वर्ष 2026 में पूरे वर्ष होंगे विविध कार्यक्रम

मथुरा। मथुरा की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं बुद्धिजीवियों की अग्रणी संस्था जन सांस्कृतिक मंच वर्ष 2026 में अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने जा रही है। इस अवसर पर पूरे वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगामी आयोजनों की तैयारी को लेकर हुई कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम स्वीकृति देने के लिए मंच की आम सभा 7 दिसंबर को फ्लोरेंस गार्डन में दोपहर 12:30 बजे आयोजित की जाएगी।

इसी बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एक आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा। मंच के स्थापना सदस्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े पदों पर कार्यरत सदस्यों से संपर्क साधने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। कोर कमेटी के सदस्य इस कार्य के लिए लिखित, मौखिक और व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर रहे हैं।

बैठक में यह भी जोर दिया गया कि आगामी कार्यक्रम स्वस्थ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं प्रगतिशील मूल्यों पर आधारित हों, साथ ही इन गतिविधियों से छात्रों, युवाओं और महिलाओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोर कमेटी ने स्वीकार किया कि पिछले 50 वर्षों में मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रमों ने सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट और सार्थक संदेश दिए हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम भी उसी उच्च स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में राजकिशोर अग्रवाल, सुनील आचार्य, डॉ. धर्मराज, मुरारी लाल अग्रवाल और रवि प्रकाश भारद्वाज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top