मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव)। रेलवे स्टेशन जंक्शन पर बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यात्रियों से सामान झपट लेना तो आम हो गया है। प्लेटफॉर्म पर खुले आम बंदरों का झुंड घूमता रहता है। इसके अलावा वेटिंग लाउंच, टिकट खिड़की के आसपास भी बंदर मंडराते रहते हैं। खास बात यह है कि यात्रियों के लिए ये बंदर लगातार परेशानी का कारण बने हुए हैं, मगर रेलवे के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जंक्शन पर पेठा, पेड़ा वह अन्य खाद्य सामान बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि सुबह और शाम के समय बंदरों की संख्या काफी बढ़ जाती है। वे दुकानों से खाने-पीने की चीजों को उठाकर ले जाते हैं। विरोध करने पर बंदर आक्रामक हो जाते हैं। कई बार सामान टूटने और यात्रियों के घायल होने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। कुछ दिन पहले ही बंदरों के उत्पात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें प्लेटफॉर्म पर सामान के साथ यात्रियों को परेशान होते देखा गया। स्टेशन डायरेक्टर ए पी श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है। इससे पूर्व भी एक पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन नगर निगम से कोई टीम नहीं आई है।
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बंदरों का बढ़ रहा आतंक





