मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव)। शहरवासियों को भूतेश्वर अंडरपास पर बारिश के समय अब जलभराव से निजात मिल जाएगी। जलकल विभाग ने छह करोड़ रुपये की लागत से भूतेश्वर से मसानी तक भूमिगत पाइपलाइन डालने की योजना बनाई है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो सप्ताह बाद यह कार्य शुरू होगा। शहर में भूतेश्वर अंडरपास और नए बस स्टैंड के साथ-साथ कई क्षेत्रों में बारिश के दौरान भयंकर जलभराव हो जाता है। यहां तक कि गाड़ियां तक पानी में डूब जाती हैं। कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। घंटों तक आवागमन बाधित रहता है। नगर निगम अतिरिक्त पंप सेट लगाकर यहां जलनिकासी की व्यवस्था करता है। हालांकि अब भूतेश्वर अंडरपास पर इस समस्या से निजात मिलेगी। जलकल विभाग ने करीब छह करोड़ रुपये की लागत से मसानी तक छह मीटर अंदर भूमिगत पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई है। जलकल विभाग के जीएम अनवर ख्वाजा ने बताया कि दो सप्ताह बाद कार्य शुरू कराया जाएगा। ठेकेदार ने कोलकाता की कंपनी को पाइपलाइन का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा नए बस स्टैंड के लिए भी ऐसी ही योजना बनाई जाएगी। ताकि बारिश के दौरान यातायात व्यवस्था ठप नहीं हो।
बारिश में भूतेश्वर अंडरपास पर नहीं होगा जलभराव !





