मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता की और आमजन से सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना गणना प्रपत्र भरकर शीघ्र बीएलओ को उपलब्ध कराएँ, जिससे अभियान समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो सके।
जिलाधिकारी ने मीडिया से विशेष आग्रह किया कि वे अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करें और अपने माध्यम से इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सूचनाएँ जन-जन तक पहुँचाने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए SIR अभियान को सफल बनाने में मीडिया का सहयोग बेहद जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतें और सुझाव SIR प्लेटफॉर्म पर दर्ज कराए जा सकते हैं जिससे पारदर्शिता बनी रहे और समस्याओं का समय पर समाधान संभव हो सके।





