टीकाकरण करवाने के बताये लाभ

मथुरा। जनपद के बल्देव ब्लॉक में मंगलवार को टीकाकरण उत्सव माह के अंतर्गत ग्राम पटलोनी, अवेरनी, नेरा नगला राय सिंह, पतिराम गढ़सोली एवं बरौली में टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान टीकाकरण से झिझकने वाले परिवारों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण के लाभ के बारे में बताया गया और उनकी काउंसलिंग करके बच्चों का टीकाकरण कराया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे ग्राम चिन्हित किए गये हैं, जिनमें ऐसे परिवार थे जो बच्चों के टीकाकरण के लिए मना करते थे, क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे व्यक्तियों से संपर्क किया गया टीकाकरण के फायदों की जानकारी दी, जिससे लोगों ने अपने बच्चों का टीकाकरण कराया साथ ही आश्वस्त किया कि आगे आने वाले सभी टीकों को समय से लगवाएंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देव के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि आज के टीकाकरण का प्रयास उन लोगों के लिए किया गया था जो किसी भ्रांति के कारण अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं कराते हैं, जबकि बल्देव ब्लॉक में इसे परिवारों की संख्या बहुत ही कम है, जो कि कुल 14 परिवार है किंतु आज एक सफलतम प्रयास रहा है लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ जिसके कारण अधिकतम ऐसे बच्चे जो टीकाकरण से अभी तक वंचित थे उनका शत प्रतिशत टीकाकरण कराया गया है, इस अभियान में जनपद से सहयोगी संस्था यूनिसेफ एवं जे एस आई का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है।
टीकाकरण सत्र के दौरान यूनिसेफ की डीएमसी पूनम यादव, संजय यादव, राजेश कुमार, विवेक सारस्वत, कुलदीप सारस्वत और अजय कुमार एवं उम्मेद सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top