मथुरा। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में हुआ था। उनके सम्मान में वृंदावन के छटीकरा रोड स्थित श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में 13 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा की जानकारी मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है।
हेमा मालिनी ने बताया है कि धर्मेंद्र का ब्रजभूमि से गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है और उनके अनेक चाहने वाले यहाँ मौजूद हैं। वृंदावन में आयोजित इस विशेष सभा का उद्देश्य उनके प्रशंसकों, स्थानीय नागरिकों और संत समाज को उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र के फैंस, स्थानीय गणमान्य नागरिक और संत समाज उनके जीवन और उपलब्धियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि देंगे। हेमा मालिनी के नेतृत्व में यह आयोजन उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है।
इससे पहले धर्मेंद्र के लिए दिल्ली और मुंबई में श्रद्धांजलि तथा प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया था। हेमा मालिनी ने भी अपने पति की याद में दिल्ली में श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया था।
वृंदावन में धर्मेंद्र की शोक सभा





