श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। देश के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में सेठबाड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उनकी छवि चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी। उनका अदम्य साहस, दूरदृष्टि और आदर्श सदैव हमें मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।
जिला कांग्रेस महासचिव मनोज गौड़ ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से सरदार पटेल को गहरा आघात लगा था। उन्होंने आरएसएस पर कड़ा प्रतिबंध लगाया, लेकिन उस पीड़ा से वे उबर नहीं पाए। गांधी जी के “हे राम” के अंतिम शब्द उनके हृदय में सदैव गूंजते रहे। उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता गया और आज ही के दिन 75 वर्ष पूर्व देश ने अपना सच्चा सपूत खो दिया।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि सरदार पटेल के देहावसान से राष्ट्रीय जीवन की अपूरणीय क्षति हुई। “हिन्द का सरदार” चला गया। उन्होंने कहा कि आज सांप्रदायिकता की आग बुझाने तथा देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लेकर हम करोड़ों देशवासी अपने हृदय में सरदार पटेल को जीवित रख सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन रमेश कश्यप ने किया। श्रद्धांजलि सभा में निशू यादव, अप्रतिम सक्सेना, आदित्य तिवारी, आशीष अग्रवाल, रवि वाल्मीकि, अनिल खरे, हाशिम हुमेर, हाकिम सिंह छोकर, संदीप चौधरी, करण निषाद, अशोक निषाद, अर्नब चौधरी, राजीव सक्सेना, दिलशाद खान, राजेश कुमार सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।





