मथुरा। जन सांस्कृतिक मंच की स्वर्ण जयंती आयोजन समिति की बैठक होटल मनभावन में डॉ. आर. के. चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डॉ. आर. के. चतुर्वेदी को आयोजन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जन सांस्कृतिक मंच का स्वर्ण जयंती समारोह 4 जनवरी 2026 को दोपहर 2:30 बजे से होटल मनभावन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंच के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा उनके परिजनों को मंच की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे। इसके साथ ही मंच के विगत 50 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को समेटते हुए एक विशेष फोल्डर का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और हाई टी के साथ किया जाएगा। बैठक में उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच यह भी तय किया गया कि वर्ष 2026 में प्रत्येक माह एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा हर कार्यक्रम के लिए अलग-अलग संयोजक नियुक्त किए जाएंगे। मासिक कार्यक्रमों के संयोजन की जिम्मेदारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी, दिनेश अग्रवाल, हरवंश चतुर्वेदी, दीपक गोयल, गौरव अग्रवाल, पवन चतुर्वेदी, मुरारी लाल अग्रवाल, राज किशोर अग्रवाल, आशुतोष गर्ग और अनिल चतुर्वेदी ने ली। नियमित आवश्यक कार्यों के संचालन हेतु एक वर्किंग कमेटी का गठन किया गया, जिसमें राज किशोर अग्रवाल, सुनील आचार्य, मुरारी लाल अग्रवाल, आशुतोष गर्ग, डॉ. धर्मराज और रवि प्रकाश भारद्वाज को शामिल किया गया। बैठक में गंभीरता से यह भी तय किया गया कि 4 जनवरी को होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रम की सफलता के लिए मंच के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित होंगे तथा संभावित नए सदस्यों को भी साथ लाने का प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त मंच के कार्यक्रमों में पूर्व में सहभागिता करने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम की सफलता में मंच के प्रत्येक सदस्य की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक होगी। सभी सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने परिवारजनों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहें और संभावित नए सदस्यों को भी साथ लेकर आएं। इसके साथ ही मंच से जुड़े रहे पूर्व प्रतिभागियों, सहयोगियों और शुभचिंतकों से संपर्क कर उन्हें भी आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाए, ताकि यह स्वर्ण जयंती समारोह भव्य, स्मरणीय और सफल बन सके।





