• Home
  • मथुरा
  • योगी सरकार नये साल में ब्रज वासियों को देगी सौगात

योगी सरकार नये साल में ब्रज वासियों को देगी सौगात

मथुरा। योगी सरकार नए साल में ब्रज वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। मथुरा और वृंदावन के बीच सौ-शैय्या अस्पताल के समीप एक भव्य और अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 42 करोड़ 15 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बन रहा यह प्रेक्षागृह ब्रज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे वैश्विक मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नए साल में ब्रज वासियों और यहां के कलाकारों के लिए योगी सरकार एक शानदार सौगात लेकर आ रही है। ब्रज की रासलीला, चरकुला नृत्य और ध्रुपद गायन जैसी पारंपरिक कलाओं को आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से इस ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का लक्ष्य इन कलाओं को न केवल संरक्षित करना है, बल्कि युवा पीढ़ी को भी इससे जोड़ना है।

इस परियोजना के अंतर्गत मुख्य ऑडिटोरियम की क्षमता लगभग 1000 दर्शकों की होगी, जहां बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाट्य प्रस्तुतियों और सम्मेलनों का आयोजन किया जा सकेगा। इसके साथ ही खुले वातावरण में सांस्कृतिक उत्सवों के आयोजन के लिए एक भव्य एम्फीथियेटर का भी निर्माण किया जा रहा है, जो ब्रज की परंपराओं को नए अनुभव के साथ प्रस्तुत करेगा।

ऑडिटोरियम परिसर में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। दूर-दराज से आने वाले कलाकारों के ठहरने के लिए डोरमेट्री, दर्शकों और पर्यटकों के लिए कैंटीन, टाइप-3 आवास, पार्किंग, गार्ड रूम और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे यहां आने वाले सभी लोगों को सुविधा मिल सके।

परियोजना का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष फिनिशिंग तथा आंतरिक साज-सज्जा का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ सूरज पटेल ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक यह ऑडिटोरियम पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और इसके बाद इसे ब्रज वासियों को समर्पित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top