• Home
  • मथुरा
  • अपर पुलिस महानिदेशक ने यमुना एक्सप्रेस वे हादसे को लेकर की संयुक्त बैठक

अपर पुलिस महानिदेशक ने यमुना एक्सप्रेस वे हादसे को लेकर की संयुक्त बैठक

मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आगरा जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ ने 16 दिसंबर 2025 को आगरा–दिल्ली हाईवे पर हुए सड़क हादसे के संबंध में मांट टोल प्लाजा पर एक संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया। यह बैठक मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में आगामी कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एक समन्वित कार्य योजना तैयार की गई। एडीजी ने बताया कि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कन्सर्टेड एक्शन प्लान के तहत सभी विभाग मिलकर कार्य करेंगे।

उन्होंने हाईवे पर उपलब्ध पुराने उपकरणों के नवीनीकरण और उनके नियमित रखरखाव पर विशेष जोर दिया। साथ ही, हाईवे पर चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट्स यानी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर तत्काल और प्रभावी सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा शैलेश कुमार पाण्डेय, पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी, जिलाधिकारी मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्लोक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन, एसपी ग्रामीण मथुरा सुरेश चंद्र रावत, एसपी यातायात मथुरा मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी मांट रितु सिरोही सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम समयबद्ध ढंग से उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top