मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव)। शीत ऋतु के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर प्रदेश में “नो हेलमेट–नो फ्यूल” की रणनीति को पुनः लागू कर दिया गया है।
वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि कार्यालय में आने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दोपहिया वाहन पर हेलमेट तथा चारपहिया वाहन पर सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट अथवा सीट बेल्ट के ईंधन की बिक्री न की जाए। साथ ही पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चालू अवस्था में रखने तथा “नो हेलमेट–नो फ्यूल” से संबंधित बैनर पंप परिसर में लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
रणनीति के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश राजपूत, एआरटीओ नीतू सिंह एवं पीटीओ पूजा सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।





