मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती, महान दार्शनिक बिजली पासी की जयंती तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता थे। उन्होंने पत्रकारिता, वकालत और समाज सुधार के साथ भारत माता की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे और देश के ऐसे प्रथम व अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें ‘महामना’ की उपाधि से विभूषित किया गया।
उन्होंने कहा कि सी. राजगोपालाचारी एक महान दार्शनिक, लेखक, वकील और पत्रकार थे। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल बने तथा मद्रास प्रांत के मुख्यमंत्री भी रहे। दक्षिण भारत में कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी की स्थापना भी की। वहीं बिजली पासी एक महान दार्शनिक एवं समाज सुधारक थे, जिन्होंने बिजनौर जिले की स्थापना की। ऐसे महापुरुषों के आदर्श सदैव समाज को प्रेरणा देते रहेंगे। कांग्रेसजनों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव वैद्य मनोज गौड़ ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुंवर सिंह निषाद, रूपा लवानिया, दीपक दीक्षित, जिलानी कादरी, पुनीत बघेल, पूरन सिंह, रवि खरे, मोहित शर्मा, हाशिम हुमेर, राशिद कुरैशी, बी.के. सैनी, नेहा फौजदार, ललित फौजदार, कु. सपना, मंजू देवी, करण निषाद, मोनू निषाद, अभय प्रताप सिंह, सुरेश शर्मा, खुदा बख्श सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।





