श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में विधायक श्रीकांत शर्मा (पूर्व ऊर्जा मंत्री) की विधायक निधि से निर्मित मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया। यह मीटिंग हॉल लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीकांत शर्मा की उपस्थिति में एनएमटीसी की छात्राओं द्वारा नवनिर्मित मीटिंग हॉल का अनावरण किया गया। 40×20 फीट आकार के इस मीटिंग हॉल का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी द्वारा कराया गया है।
इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण मांगों को भी भविष्य में पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधा वल्लभ, एसीएमओ डॉ. आलोक कुमार, निर्माण के नोडल अधिकारी डॉ. अनुज कुमार, डॉ. रोहितास सिंह, डॉ. अनुज चौधरी, डॉ. एस.पी. राठौड़, कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह तथा सीएमओ कार्यालय के अवर अभियंता कप्तान सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





