• Home
  • मथुरा
  • मुस्लिम शादियों में अगर बजाया डीजे तो मौलाना नहीं पढ़ेंगे निकाह

मुस्लिम शादियों में अगर बजाया डीजे तो मौलाना नहीं पढ़ेंगे निकाह

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कोसीकलां में शादी समारोह में बैंड-बाजा और डीजे को नगर के कुरैशी मुस्लिम समाज ने सामाजिक कुरीति मानते हुए बड़ा कदम उठाया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब किसी भी शादी-विवाह में बैंड, डीजे, ढोल-ताशे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और मौलाना भी निकाह पढ़ने से इंकार कर देंगे। सराय में ईदगाह कमेटी द्वारा कुरैशी समाज की एक महापंचायत में चर्चा हुई कि शादियों में बजने वाला बैंड-डीजे परंपराओं के विपरीत है, इसलिए इन्हें बंद करना जरूरी है। समाज के लोगों ने कहा कि अगर कोई परिवार समझाने के बावजूद नहीं मानता, तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। फैसले के मुताबिक अगर किसी लड़की या लड़के की शादी में बैंड या डीजे बजता है तो मौलाना ही नहीं, बाहर से बुलाए गए मौलाना भी निकाह नहीं पढ़ेंगे।
वहीं यदि कोई मौलाना नियम तोड़कर निकाह पढ़ता है तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। पहली बार गलती पर समझाया जाएगा, लेकिन बार-बार नियम तोड़ने वाले परिवार पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि ऐसे परिवारों के कार्यक्रम में समाज के लोग खाना खाने नहीं जाएंगे।
पंचायत में मैनुद्दीन गड़सानिया, हाजी साकिब, आस मोहम्मद, लियाकत पिंगोड़िया, हाजी सादिक, वली मोहम्मद, जिब्रान हुसैन एडवोकेट, मेहराज कुरैशी, सुल्तान, रईस समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top