मथुरा। वृन्दावन में नए साल के पहले महीने में ब्रज की पावन धरा पर सुदामा कुटी के शताब्दी महामहोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत और चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री और देशभर के जाने-माने संत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। महामहोत्सव 10 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा और 21 जनवरी को प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन होगा। पहले दिन सर संघचालक मोहन भागवत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस दिव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। सभी की उपस्थित रहने की स्वीकृति आश्रम को मिल चुकी है। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी आमंत्रित किया गया है, हालांकि उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन दोनों ने आने का भरोसा दिया है। सुदामा कुटी के महंत नाभापीठाधीश्वर सुतीक्ष्णदास महाराज ने बताया कि महामहोत्सव विधि विधान और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाएगा और 10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भक्ति और आध्यात्मिक माहौल से आसपास के लोगों को भी इसका अनुभव होगा।
सुदामा कुटी शताब्दी महामहोत्सव में सर संघचालक और चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल





