मथुरा। मथुरा भार्गव समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी संजय भार्गव ने अपना 57वां जन्मदिन सेवा भाव के साथ मनाते हुए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। उनका जन्मदिन उनकी सुपुत्री कु. यामिनी भार्गव (सीए) द्वारा वृन्दावन स्थित अपना घर आश्रम, चेतन्य विहार में आयोजित किया गया, जहां 101 प्रभुजनों को प्रसादी (भोजन) कराया गया। इस अवसर पर दिव्यांग, अपंग, वृद्ध, असहाय, बीमार एवं बेसहारा प्रभुजनों को सम्मानपूर्वक भोजन कराकर मानवता और करुणा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे समाज के लिए प्रेरक पहल बताया। इस सेवा कार्यक्रम में मथुरा भार्गव सभा के अध्यक्ष भरत भार्गव, पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव, सभा के ऑडिटर गौरव भार्गव, भार्गव महिला सभा की सचिव श्रीमती कीर्ति भार्गव सहित अनेक भार्गव समाज के सदस्य एवं परिचितजन उपस्थित रहे। सभी ने संजय भार्गव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।
समाजसेवी संजय भार्गव ने अपना 57वां जन्मदिन अपना घर आश्रम में मनाया





