• Home
  • State
  • आरेडिका चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह-2025 का आयोजन

आरेडिका चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह-2025 का आयोजन

रायबरेली: आधुनिक रेल डिब्बा कारख़ाना (आरेडिका), रायबरेली के चिकित्सालय में 1 से 7 अगस्त 2025 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा जैन द्वारा किया गया। इस दौरान स्वस्थ शिशु प्रदर्शनी और स्तनपान पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य माताओं और परिवारों को शिशु पोषण, टीकाकरण, स्तनपान, स्वच्छता और स्वास्थ्य जांच जैसे विषयों पर जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में डॉ. मनीष कुमार, मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ ने स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि माँ का दूध शिशु के लिए पहला और सर्वोत्तम आहार है, जो न केवल पोषण देता है बल्कि शिशु को रोगों से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करता है। डॉ. भूमिका सिंह, आहार विशेषज्ञ ने “जीवन के पहले 1000 दिन: गर्भावस्था से लेकर शिशु के दो वर्ष तक” विषय पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस अवधि में उचित पोषण शिशु के सम्पूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं में स्तनपान के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, जिससे शिशुओं के साथ-साथ माताओं के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर आरेडिका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, आरेडिका परिवार की महिलाएं तथा चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन ने स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top