• Home
  • मथुरा
  • श्री जी गंगा सेवा समिति द्वारा 56 भोग एवं भजन संध्या का आयोजन

श्री जी गंगा सेवा समिति द्वारा 56 भोग एवं भजन संध्या का आयोजन

मथुरा। श्री जी गंगा सेवा समिति द्वारा 19वें दो दिवसीय श्री गंगा महारानी महोत्सव के अंतर्गत भव्य दरबार सजाया गया तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री गंगा महारानी के दरबार को देशी-विदेशी फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया और माता के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किए गए।

कार्यक्रम के प्रथम दिन विद्वान आचार्यों द्वारा विधि-विधान से हवन यज्ञ संपन्न कराया गया। दूसरे दिन ब्राह्मण भोज के साथ श्री गंगा महारानी के भव्य दरबार के समक्ष छप्पन भोग सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री वृंदावन से पधारे परम संत योगी नवल गिरी महाराज द्वारा श्री गंगा महारानी के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अपने उद्बोधन में योगी नवल गिरी महाराज ने कहा कि श्री जी गंगा सेवा समिति समाजहित में निरंतर सराहनीय कार्य कर रही है तथा गरीब और असहाय लोगों की समय-समय पर सहायता करती आ रही है, जो अत्यंत पुण्य का कार्य है। समिति के संस्थापक छगनलाल कागजी एवं महेश चंद गिलट वालों ने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक और धार्मिक कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विष्णु गिलट वाले एवं मंगी माधव सर्राफ द्वारा डॉक्टर अशोक अग्रवाल सहित अन्य समाजसेवियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा देवी गंगा मां की भव्य भजन प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका देर रात तक श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण के साथ महोत्सव का समापन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अजय बंटी, अमित कागजी, दीपक सर्राफ, ललित सर्राफ, आशीष, अपूर्व, योगेंद्र सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। अंत में श्री गंगा महारानी की महा आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष विष्णु गिलट वाले ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top