• Home
  • मथुरा
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित होगा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित होगा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल

मथुरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद मथुरा में प्रस्तावित ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों और आपसी समन्वय की विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा के सभी स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभाते हुए आमजन को जागरूक करें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें।

बैठक में जानकारी दी गई कि मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर ब्लैक आउट की प्रक्रिया का अभ्यास कराया जाएगा। इस दौरान विद्युत आपूर्ति नियंत्रित की जाएगी तथा नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, आग बुझाने, प्राथमिक चिकित्सा और आपदा प्रबंधन से संबंधित उपायों की जानकारी दी जाएगी। अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने के उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, नगर निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपात परिस्थितियों के प्रति सजग करना और आपदा के समय त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। यह मॉक ड्रिल मुख्य रूप से रिफाइनरी परिसर में आयोजित की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर आशना चौधरी, जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार उपाध्याय, उपायुक्त मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top