• Home
  • मथुरा
  • मकर संक्रांति महोत्सव पर संगोष्ठी का आयोजन

मकर संक्रांति महोत्सव पर संगोष्ठी का आयोजन

गोकुल (मथुरा)। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सेवायाम् कथायाम् कार्यक्रम के तहत रतन मोती संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव के उपलक्ष्य में अष्टम संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ भगवान गोकुलनाथ जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चौमुंहा ब्लॉक अध्यक्ष शोभा राम शर्मा तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का पटुका एवं दुशाला ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रिपुसूदन मिश्र ने संस्कृत महाविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह महाविद्यालय 100 वर्षों से भी अधिक प्राचीन है और यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राएं आज विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं, जो गर्व की बात है।

संगोष्ठी में उपस्थित प्रख्यात कवि एवं गीतकार राधा गोविंद पाठक ने अपने ओजस्वी कंठ से कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मुख्य अतिथि शोभा राम शर्मा ने विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने विद्यालय की प्रगति, अनुशासन तथा संस्कृत भाषा के संरक्षण में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद का पात्र बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन निरंजन सिंह धनगर ने गरीब, असहाय एवं वृद्धाश्रम की विधवा माताओं को कंबल एवं गर्म वस्त्र वितरित किए।

संगोष्ठी में जनपद के अनेक गणमान्य एवं सेवा भावी व्यक्तियों ने सहभागिता कर अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक मुकुंद कृष्ण उपाध्याय ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top