• Home
  • मथुरा
  • सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा सघन चेकिंग अभियान

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा सघन चेकिंग अभियान

मथुरा। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सड़क सुरक्षा अभियान के 15वें दिन एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत ने किया।

चेकिंग के दौरान बसों व टैक्सियों सहित यात्री वाहनों की गहन जांच की गई। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत ने वाहन स्वामियों को निर्देशित किया कि बिना फर्स्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमन यंत्र के किसी भी वाहन का संचालन न किया जाए। साथ ही एक्सप्रेसवे पर किसी भी स्थिति में वाहन खड़ा न करने तथा केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने के निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में यात्री कर अधिकारी सुश्री पूजा सिंह द्वारा प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान भी चलाया गया। संयुक्त टीमों ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 297 चालान किए।

रात्रि दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से भारी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई। प्रशासन ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top