मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। रोडवेज के रंग में रंगी बसों का संचालन नए बस अड्डे से धड़ल्ले से हो रहा है। पुलिस और एआरटीओ प्रवर्तन टीम इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है। रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने बताया कि नए बस स्टैंड के सामने माल गोदाम रोड पर डग्गामार बसों का आतंक है। डग्गामार बसों के संचालकों ने अपनी बसों को रोडवेज बसों के रंग में रंगवा लिया है और यात्रियों के साथ धोखा कर रहे हैं। जब परिचालक से टिकट मांगते हैं, तब उन्हें जानकारी होती है कि बस रोडवेज की न होकर डग्गामार है। इसके अलावा इनके कारण रोडवेज बसों को सवारियां नहीं मिलती हैं और रोडवेज को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। डग्गामार बसों का संचालन बंद कराने को एआरटीओ प्रवर्तन और यातायात पुलिस को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से सूचित किया है, लेकिन दोनों ही अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जिम्मेदारों ने कार्रवाई नहीं की तो कर्मचारी संघ आंदोलन करेगा।
धड़ल्ले से हो रहा डग्गेमार बसों का संचालन





