• Home
  • मथुरा
  • बृज चिकित्सा संस्थान का 49वां स्थापना दिवस 23 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा

बृज चिकित्सा संस्थान का 49वां स्थापना दिवस 23 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बृज चिकित्सा संस्थान का 49वां स्थापना दिवस 23 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा। यह जानकारी संस्थान के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव अनुराग अग्रवाल, संयोजक अपूर्वा अग्रवाल एवं एडमिनिस्ट्रेटर दीक्षा शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 23 जनवरी से 26 जनवरी तक मल्टी सुपरस्पेशलिटी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में संस्थान के चिकित्सकों के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली एवं फरीदाबाद से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देंगे।

23 जनवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर विकलांग सहायता संस्था एवं श्री अग्रवाल शिक्षा मंडल (पंजीकृत), मथुरा के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा। शिविर में हृदय, पेट, मस्तिष्क (व्यस्क एवं बाल), श्वास, गुर्दा, मधुमेह, नवजात एवं बाल रोग सहित विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही नाक की जांच, पीएफटी एवं ब्लड शुगर की जांच भी निःशुल्क की जाएगी।

संस्थान प्रबंधन ने बताया कि वर्तमान में बृज चिकित्सा संस्थान में 14 डॉक्टर एवं लगभग 100 स्टाफ कार्यरत हैं। संस्थान में लगभग सभी प्रमुख रोगों के विशेषज्ञ उपलब्ध हैं तथा शीघ्र ही चार डायलिसिस मशीनें भी संस्थान में उपलब्ध करा दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top