कानपुर। बर्रा स्थित एक दुकान में प्रेस वार्ता में ठाकुर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 10 अगस्त को सायं 3 बजे बर्रा से कानपुर नगर में पहली बार सुदामा यात्रा निकाली जा रही है। सुदामा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है।
रवि गुप्ता ने कहा कि सुदामा स्वरूप ठाकुर प्रसाद गुप्ता भगवान श्री कृष्ण से मिलने भव्य रूप और हजारों श्याम प्रेमियों को लेकर जा रहे हैं। सुदामा यात्रा में राधा कृष्ण बांके बिहारी सहित श्री कृष्ण सुदामा जी जीवंत झाकियां होगी। यात्रा में हजारों महिलाएं युवा पुरुष सम्मिलित होंगे।
अपील करते हुए आयोजक ठाकुर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सभी नगरवासी भारी संख्या में यात्रा में शामिल हो यात्रा को सफल बनाए। सुदामा यात्रा बर्रा 2 मयूरी चाट कार्नर से इस्कॉन मंदिर मैनावती मार्ग निकलेगी।
इस मौके पर पं सुधीर मिश्रा, अखिलेश बाजपेई, ओमेंद्र सोनी, सनी सेंगर, रोहित गुप्ता, देव गुप्ता, गौरव शुक्ला, जितेंद्र पाण्डेय, पंकज गुप्ता, आशीष बाजपेई, राम संजीवन शर्मा, सुरेश गुप्ता, श्री कृष्ण गुप्ता, सत्य नारायण गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, राघव शुक्ला सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
10 अगस्त को निकलेगी सुदामा यात्रा
